टकलों का मसीहा निकला खुद टकला।
आपने इन दिनों सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियों जरूर देखा होगा। ये लोग खुद तो गंंजे थे पर दूसरों के सर में बाल उगाने का दावा कर रहे थे। जी हां हम बात कर रहें हैं मेरठ में बाल उगाने का दावा करने वाले सलमान कि जिनका दावा था कि सिर्फ 4 बार इनकी दवाई लगा लेने से गंजे व्यक्ति के सर में बाल आ जाते है। ये दवाई के साथ-साथ 300 रूपये का तेल भी देते थे। इनकी ये रील्स इतनी तेजी से वायरल हुई कि दिन व दिन लाखों की संख्या में गंजे लोग दवाई लगाने के लिये पहुंचने लगे और इन कि कमाई लाखों में हो गई।
कहां-कहां दवाई लगाने गये
सलमान और इनके साथी इमरान और समीर ने बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरखंड के क्षेत्रों में दवाई बेचकर लाखों रूपये कमाये यह तक कि इनकी दवाई लगाने के लिये कई लोग तो मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से भी पहुंचे। इनका खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो हैरान हो गई कि इनके सर में खुद बाल नहीं और दूसरो के सर मे बाल उगा रहे हैंं। इनकी दवाई लगाने के बाद कई व्यक्तियों के सर मे इंफेक्शन हो गया और कई व्यक्तियों को तो एलर्जी हो गई जिनका इलाज वह अस्पताल में करवा रहे है।
पुलिस कि पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि ये अब तक ये देश कई शहरों में कैंप लगा चुके है। और कई लोगों को दवाई बेच चुके है।
कौन सी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कि गया
जब शादाब नाम के शख्स व अन्य व्यक्तियों ने तेल लगाया तो उनके सर में एलर्जी हो गई उसके बाद उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कप्लेंट कि तब पुलिस ने आरोपियों पर 485/24 के तहत धारा 318 (4)/272 BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि कुछ समय बाद आरोपियो को रिहा कर दिया गया।
शिविर में इतनी भीड़ होती थी कि यातायात जमा हो जाता था।
पुलिस से बात करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा लगाये शिविर में इतनी भीड़ होती थी। कि आस पास का यातायात जमा हो जाता था। आरोपियों ने दवा लगाने के लिये बड़ी संख्यों में पीडि़तों को गंजा होने को आने को कहा था।
.png)
