Dolly ki Tapari billgates news in hindi. डॉली की टपरी पर पहुंच गये चाय पीने BillGates

0

 Dolly ki Tapari: डॉली की टपरी पर पहुंच गये चाय पीने BillGates.

दुनिया के सबसे अमीर आदमीयों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक BillGates हमेशा ही अपने अनोखे अदांज के लिये जाने जाते हैं अभी हाल ही में बिली ने सोशल मीडिया में एक वीडियों शेयर किया जिसमें वह डॉली कि टपरी के नाम से मशूहर डॉली चाय वाला के पास चाय पीते नजर आ रहे हैं। 

और इस मजेदार वीडियों को बिलगेट्स ने 28 फरवरी को अपने इंस्‍टग्राम एकाउंट thisisbillgates में पोस्‍ट किया था जहां से यह वीडियों आग कि तरह काफी तेजी से वायरल हुआ बिलगेट्स पहले भी अपने अनोखे अंदाज के कारण  काफी सुर्खियों में रहे हैं और उनका भारत प्रेम किसी छुपा नहीं है, BillGates बड़े ही परापेकारी किस्‍म के इंसान हैं उनके द्वारा कई एनजीओं का भी संचालन किया जाता हैं और समय-समय पर वह किसी न किसी रूप में  दान भी देते रहते है।

इस वीडियों में BillGates चाय वाले को एक कप चाय का ऑर्डर देते नजर आते हैं आर्डर देते ही डाेली नाम से मशहूर चाय वाला तुरंत चाय बनाना शुरू कर देता हैं और BillGates उसे काफी गौर से चाय बनाते हुये देखते है।


                                Dolly ki Tapari: डॉली की टपरी पर पहुंच गये BillGates.

BillGates ने इंस्‍टग्राम में वीडियो शेयर करते हुये कुछ अलग ही अंदाज में भारत कि तरीफ कि और उन्‍होंने लिखा कि:-

''भारत में आप हर जगह, Innovation देख सकते हैं, यहां तक एक सिपंल कप चाय बनाये जाने में भी''

हम बता दें कि इस पोस्‍ट को अब तक 41 लाख से ऊपर से लोग लाइक कर चुके और 3.6 मिलियन लोगों ने इस वीडियों को शेयर किया और 17 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा है।

और सबसे मजेदार बात यह कि डॉली चाय वाले ने पूछने में बताया कि उन्‍होंने BillGates को चाय पिलायी और उन्‍हें पहचान ही नहीं पाये।

हम बात दे कि डॉली हमेशा किसी ने किसी तरह से सोशल मीडिया में हाईलाइट रहते हैं चाहे वह उनका चाय बनाने का तरीका हो या फिर उनके अतरंगी फैशन हो या उनका अपने अंदाज में ग्राहकों को पैसा देने का तरीका वहां किसी न किसी रूप से सोशल मीडिया में सुखिर्यों में बने ही रहते हैं।

Dolly ki Tapari: डॉली की टपरी पर पहुंच गये चाय पीने BillGates

हैदराबाद से लौटने के बाद  मीडिया इंटरव्‍यू के दौरान डॉली चाय वाले ने बताया कि BillGates ने चाय की बहुत दिल खोलकर तारीफ कि और काफी चुस्‍की लेकर चाय का लुफ्त उठाया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पिलाना चाहते हैं चाय।

BillGates को चाय पिलाने के बाद डॉली काफी खुश नजर आये और उन्‍हें बताया कि BillGates को चाय पिलाने के बाद अब वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी को चाय पिलाना चाहते हैं।

BillGates के उनकी टपरी पर आने से उनके बिजनेस में भी काफी प्रभाव पड़ा है और धंधा पहले से काफी अच्‍छा हो गया हैं।

पूर्व में कई सिलिब्रेटी इनकी टपरी पर आकर चाय का आनंद उठा चुके हैं और फोटो खिंचाव चुके है।              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top