Sunita in home. Sunita williams news in hindi. Sunita Williams kon hai.

0

आखिर आ ही गई भारत की आन-बान-शान सुनीता !


आखिरकार आ ही गया वो दिन जिसका था महीनो से इंतजार जी हॉं आप लोग सही समझें हम बात कर रहा सुनिता विलियम्‍स कि सुनिता विलयम भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री है।जो लगभग 286 दिन बाद अंतरिक्ष से पृथ्‍वी पर लौटी है सुनिता के साथ बैरी विल्‍माेर और दो अन्‍य अंतरिक्ष यात्री भी वापस लोटे है। अंतरिक्ष यान को 3 बजकर 27 मिनट पर अंतरिक्ष से फ्लोरिडा के समुद्र तल में उतार गया

विमान के लैडिग वक्‍त कि तस्‍वीर

कैसा रह ये खतरों का सफल

हम आपको बता दे कि सुनीता और बेरी को Space X Dragon aircraft कि मदद से अंतरिक्ष पर लाया गया । अंतरिक्ष से धरती तक 17 घंटो का ये सफर था जिसने अमेरिका सहित पूरे देश वासियों कि सांस थाम दी थी और पर आखिरी के 7 मिनट बहुत रोमांचक करी थे। इन 7 मिनटों में जैसे ही Space X Dragon aircraft ने पृथ्‍वी के वायुमंडल मे प्रवेश किया तो वैसी ही अंतरिक्ष यान का तापमान 1900 डिग्री हो गया था।
इन 7 मिनटों में कम्‍युनिकेशन ब्‍लैकआउट हो गया और नासा संपर्क अंतरिक्ष यान से टूट गया । पर ऐस बड़े अंतरिक्ष यात्राओ में इन समस्‍याओं का सामना करना पड़ता ही है पर नासा ने संपर्क टूटने के बाद पुन: संंपर्क स्‍थापित किया कर लिया जब स्‍पेसक्राफ्ट अंतररिक्ष में प्रवेश कर रहा था उस समय उसकी गति लगभग 28000 किमी प्रति घंटा थी 



सुनीता विलियम कि सकुशल वापसी

हालांकि अंतरिक्ष में सबसे ज्‍यादा दिन बिताने वाले अंंतरिक्ष यात्रीयों मे सुनीता छठे वे नंबर पर हो गइ है । सुनीता के अंतरिक्ष के इस सफर ने एड्रयू मार्गन का 272 दिन का रिकार्ड तोड़ दिया।
प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी भी इस सफलता के लिये काफी खुश नजर आयें और पत्र लिखा कि 1.4 अरब वासियों को आपकी इस उप‍लब्धियों पर गर्व है। आपकी प्रेरणा दायक दृढ़ता और साहस एक बार फिर साबित हुई थी। प्रधानमंत्री जी ने यह भी बताया कि जब अमेरिकी पूर्व राष्‍ट्रपति बाइडन और डोनाल्‍ड ट्रंप से मिले थे तब उन्‍होंने सुनीता के बारे मे बहुत जानकारी ली थी। 

परिवार की राय

हमारे संवादता ने सुनीता की बहन से बात कि और सवाल किया ''क्‍या वह फिर से अंतरिक्ष यान में जायेंगी या मंगल ग्रह में उतरने वाली पहली अंतरिक्ष यात्री बनेंगी ?''
सुनीता के बहन ने नम्रता पूर्वक जवाब देते हुये कहा कि यह उनकी मर्जी पर निर्भर करता है। सुनीता दीदी हम सबके लिये एक आदर्श और प्ररेणा है।
हम बता दे कि सुनीता विलियम और  बैरी विल्‍माेेर ने 5 जुन 2024 को स्‍टार लाइनर के पहले मानव मिशन के तहत अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिये उड़ान भरी थी यह मिशन केवल कुछ दिनों का होना था पर तकनीकी समस्‍या के कारण स्‍टारलाइन वापस धरती पर लोटने हेतु अनुपयुक्‍त पाया गया जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष मे फस गये। 
बाद में उनको एक स्‍पेशल उड़ान से वापस लाने का फैसला किया गया क्रू टीम 10 ने अं‍तरिक्ष में पहुँचकर उनको लिये रास्‍ता साफ किया।
और Space X Dragon aircraft  को सफलतापूवर्क वापस लाया गया।  
Author: अमन कुमार तोमर
ब्‍लॉग- लिखने के लिये सम्‍पर्क करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top