Ro Raha Hindu Jal Raha Bangladesh:- इन दिनों बांग्लादेश में हिंदुओं कि स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पर सबसे बड़ी बात ये है कि इस अन्याय के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा है।वही जब हमास और इजरायल का युद्ध हो रहा था तो 2200 किमी दूर हमास के लिये हमारे देश के बॉलीवुड के भांड कई राजनेता और अल्पसंख्यक कही जाने वाली समुदाय जो भारत में बहुसंख्यक का रूप लिये हुये है अपनी-अपनी छाती पिट रहे थे।पर जब बारी हिंदुओं कि आई तो सबके मुँह में दही जम गये और कुछ सेकुलर हिंदु जो सिर्फ नाम से हिंदु है अब उनको ये अत्याचार नहीं दिख रहा।
कैसे हुई स्वामी चिन्मय कृष्ण दास कि गिरफ्तारी
रो रहा हिंदू जल रहा बांग्लादेश। |
यहां तक कि बांग्लादेश के पूर्व ISKON के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास सहित उनके अन्य दो ISKON के सदस्य केशव दास व रंगनाथा श्याम सुंदर दास कि भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन दो सदस्यों की गिरफ्तार बढ़े अनैतिक तरीके से की गई्।
ये गिरफ्तार उस समय कि गई जब केशव दास व रंगनाथ श्याम सुंदर दास महाराज चिन्मय दास जी को दवा व खाना देने जा रहे थे।
हमने काफी जांंच पड़ताल कि और उसके बाद बड़ी मुश्किल से FIR का कॉपी प्राप्त हुई जिसमें साफ-साफ देखने को मिला कि पूर्व में हुई अधिवक्ता सैफुल इस्लाम आरिफ की हत्या के विषय में 76 हिंदुओं को आरोपी बनाया गया हैं वहीं 1400 से ऊपर हिंदुओं के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है।
यह वही ISKON है जिसने बांग्लादेश बाढ के समय राहत सामग्री बांटी काफी लोगों शरण प्रदान की और बिना किसी हिंदू-मुस्लिम के भेदभाव किये बिना सबकी सहायता की।
वर्तमान में बांग्लादेश की स्थिति
वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदुओ कि स्थिति ऐसी हैं कि उन्हें ढूंंढ-ढूंढ के मारा जा रहा हैं। हिंदुओं के मंदिरों में तोड़-फोड़ कि जा रही है, दुकानों में आगजनी कि जा रही है, हिंंदुओ के घरों में पत्थरबाजी कि जा रही है, यहां तक कि हिंदु बहु-बेटीयां भी बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं है। हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
और वर्तमान युनूस सरकार का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पूर्णत: सुरक्षित पर हिंदुओं की सुरक्षा का अंदेसा इस बात से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश जब आजाद हुआ था उस समय हिंदुओं की संख्या 28 प्रतिशत थी वर्तमान में हिंदुओं की संख्या 7 प्रतिशत मात्र रहे गई है।
भारत सरकार नजर बनाये हुये है।
भारत के विदेशी मंत्री श्री जयशंकर प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये कहा है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंसक हमलों में भारत सरकार बहुत ही गंभीरता से नजर बनाये हुये है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हाल में दुर्गा पूजा व मंडवों में हिंंसक हमलों की भी खबर सामने आई है जिस पर बांग्लादेश की सरकार को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिये और ऐसी हिंसक घटना भविष्य पर न हो इस हेतु कड़े कदम उठाने चाहिए।
मैं आप सभी लोगों से पूछना चाहता हूँ कि क्या हिंदु होना पाप है।
पाकिस्तान, आफगनिस्तान, बांग्लादेश जहां भी मुस्लिम आबादी ज्यादा हैं । उन सभी जगह पर हिंदुओ को टारगेट किया जाता हैं । यहां तक की हमारे देश के कई हिस्सों में भी पत्थरबाजी, आगजनी, सर तन से जुदा से नारों के साथ हिंसक हमले देखने को मिलते हैं।
पर मैं शासन प्रशासन से पूछना चाहता हूँ कि ऐसे हमले कब तक चलेंगे ''क्या हिंदुओं की जिंदगी जरूरी नहीं है ।''
Author:- Aman Kumar Tomar
Please Contact for any blog Writing
.png)
.jpeg)