बाबा वैंगा कि 2025 की भविष्‍यवाणी हिंदी में। who is baba vanga in hindi.

0

Baba Vanga in 2025- हम बता दें कि बाबा वेंगा ने जो भी भविष्‍यवाणी कि हैं,  उनमें से अधिकांश भविष्‍यवाणी सच हुई है। यहां तक कि अमेरिका में हुये 9/11 जैसी आतंकी हमले के बारे में बाबा वेंगा ने पहले ही बता दिया था। साल 2025 को लेकर बाबा बैंगा ने कई भविष्‍यवाणी कि है जो अपने आप में चौकनें वाली है।

कौन हैं बाबा वैंगा

बाबा वेंगा का असली नाम वेजेलिया पांडेवा गुश्‍टेरोवा था। एक रहस्‍यवादी चिकित्‍सक थे। हम बता दें कि ये  12 साल की उम्र में बाबा वेंगा अंधे हो गये थे और उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा का निधन 86 वर्ष कि उम्र में हो गया था। उनकी भविष्‍य वाणी इतनी सच्‍ची थी कि इनको बाल्‍कन का नास्‍त्रेदमस कहा जाता है। बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिये कई चौंकने वाली भविष्‍यवाणी कि है। आइये जानते हैं, क्‍या हैं वो भविष्‍यवाणी।

पृथ्‍वी पर दस्‍तक देंगे एलियन

बाबा वैंगा कि इस भविष्‍यवाणी कि बाद आशा हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा रहस्‍य एलियन सुलझेगा। बाबा वैंगा ने कहा है कि 2025 में धरती में एलियनस कि दस्‍तक होगी। और उनके साथ सम्‍पर्क स्‍थापित किया जायेगा। सालों से कई देशों के वैज्ञानिक एलियन कि खोज कर रहें परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली है। 

दुनिया के विनाश की शुरूआत होगी 2025 में

बाबा वैंगा के अनुसार साल 2025 काफी विनाशकारी होगा। उनके अनुसार साल 2025 में दुनिया को काफी बड़ी आपदा का समान करना पडे़गा। यूराेपियों देशों के बीच बड़ा आंतरिक संघर्ष शुरू होगा। जिसमें धीरे-धीरे करके पूरी दुनिया चपेट में आयेगी। कुल मिलाकर ये भी बोल सकते है कि साल 2025 में तीसरे विश्‍वयुद्ध कि शुरूआत हो सकती है। जिससे जनसंख्‍या में काफी गिरावट देखने को मिलेगी। बाबा वैंगा के माने तो वर्ष 5079 तक दुनिया खत्‍म हो जायेगी। 

बाबा वैंगा कि 2025 की भविष्‍यवाणी हिंदी में। who is baba vanga in hindi.
बाबा वैंगा कि 2025 की भविष्‍यवाणी हिंदी में। who is baba vanga in hindi.

बाबा वैंगा कि अन्‍य भविष्‍यवाणी

ऐसा कहा जाता है कि बाबा वैंगा ने पूर्व अमेरिका राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को लेकर भी भविष्‍यवाणी कि थी जिसमें उन्‍होने बोला था कि अमेरिका का 44 वां राष्‍ट्रपति अश्‍वेत होगा जो सच साबित हुई परंतु ये भविष्‍यवाणी गलत हुई कि वे अमेरिका के आखिरी राष्‍ट्रपति होंगे।

बाबा वैंगा ने 2004 कि सुनामी के बारे में पहले ही बता दिया था, वही बाबा वैंगा ने भारत को लेकर एक भविष्‍यवाणी कि थी कि साल 2020 में भारत में टिड्डियो का हमला होगा। इसकी वजह से देश में भुखमरी पैदा हो सकती है। इसके अलावा भारत को अकाल जैसी आपदा का सामना करना पड़ सकता है। तो ये भविष्‍य भी कुछ हद तक सच हुई और वर्ष 2020 में भारत में टिड्डी दल का हमला देखने को मिला। जिनमें राजस्‍थान, गुजरात और मध्‍यप्रदेश कि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।

2025 में मिलेगा कैंसर का ईलाज

बाबा वैंगा के साल 2025 कि भविष्‍यवाणीयों में एक भविष्‍यवाणी ऐसी है जो थोड़ा राहत प्रदान करती है। उनके अनुसार इस वर्ष कैंसर की दवाई का सफल परीक्षण कर लिया जायेगा। जिससे कैंसर के मरीजों का ईलाज पूर्ण रूप से संभव हो सकेगा।   

Author- Aman Kumar Tomar

Please Contact any content writing

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top