मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर एक बार महाकुंभ का ज्याजा लेने जायेंगे। ये योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज में पांचवा दौरा है। इस बार योगी आदित्यनाथ सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था का ज्याजा लेंगे।
इस बार महाकुंभ में सुरक्षा लेकर काफी व्यवस्था कि गई है। हर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कि निगरानी की व्यवस्था कि गई है। और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखने के लिये जगह-जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई है और पुलिस चौंकियों का निर्माण किया गया है। हम बता दें इस बार कुंभ में पुलिस के साथ-साथ कमांडोज की भी तैनाती कि गई है। और लोगों को गहरे पानी में डूबाने से बचाने के लिये गोताखोरों के साथ-साथ रोबोटिक ट्रेक्नोलॉजी से लैस वाटर रोबोट्स वोट्स का इस्तेमाल किया जायेगा। जिसे रिमोर्ट द्वारा संचालित किया जायेगा।
![]() |
| Mahakumbh 2025. महाकुंभ 2025 |
हम बता दें कि प्रत्येक 12 साल में महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। और इस बार के महाकुंभ में राजस्थानी स्टाइल में श्रद्धालुओं के रूकने के लिये टेंट की व्यवस्था कि गई है। जिसका शुल्क काफी कम रखा गया है। इस बार के कुंभ में एक अनुमान के हिसाब से 75 देशों से लगभग 45 करोड़ के पर्यटकों के आने का अनुमान है।
वहीं इस बार के महाकुंभ में भंडारे के आयोजन के लिये प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कि है। जिसके अनुसार अगर किसी व्यक्ति को भंडारे का आयोजन करना है तो उसकी अनुमति प्रशासन द्वारा लेनी होगी।
वही सड़क किनारे भंडारे पर रोक लगा दी गई है।
वहीं भंडारे के आयोजन के लिये यात्रीयों के ठहराव स्थलों को चिन्हित किया गया है।
.png)
