अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का......
ये गाने की लाइन मुस्कान,सौरभ और साहिल मर्डर कैस पर बिल्कुल सही बैठती है। जी हां आप सही समझें आज हम बात कर रहें दिल्ली के दिल दहला देने वाले केस कि जिसमें पत्नी आपने अशिक के साथ मिलकर इतनी घिनौनी और खतरनाक हत्या को अंजाम देती है जिसको कोई सोच भी नहीं सकता।
हम बात दें कि मुस्कान और सौरभ का प्रेम विवाह हुआ था वर्ष 2016 में मुस्कान और सौरभ मिले थे। मिलते-मिलते ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता हीं नही चला। समाज कि कुर्तियों से दूर होकर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया मुस्कान ने शादी के कुछ समय बाद एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम पीहू रखा गया। 6 साल पीहू अपने पापा से बहुत प्यार करती थी । लंदन में रहने के बाद भी पीहू अपने पापा से रोज वीडियों कॉल पर बात करती थी । जब पीहू को पापा का फोन आना बंद हो गया। तब उसने लंंदन टूर से लौटकर पापा से मिलने कि जिद की पर मुस्कान पीहू को झूठ बहाना बना कर शांंत करवा दिया। पीहू और मुस्कान के बीच इस घनिष्ठ प्रेम को देखकर मुस्कान दिल भी पसीजा गया और उसने अपनी मां कविता रस्तोगी से बोला कि साैरभ को उसके परिवार ने मार डाला। मुस्कान कि मॉं को ये बात हजम नही हुई फिर बार-बार सौरभ के बारे में पूछने पर उसने मॉं को हत्या की बात बताई । ये बात सुनते ही मॉं कविता कि ऐसे हालत हो गई कि मानों पैरों तले जमीन खिसक गई हो। मर्डर की बात तुरंत कविता ने मुस्कान पिता प्रमोद को बताई फिर प्रमोद और कविता तुरंंत मुस्कान को लेकर ब्रहृापुरी थाने पहुंचे और दोनों ने इंस्पेक्टर रमांकात पचौरी पूरी घटना के बारे मे बताया।
पुलिस द्वारा मुस्कान के पड़ोसी से बात करने पर पता चला कि मुस्कान ज्यादा घर से बाहर नहीं जाती थी। हॉं सौहले (प्रेमी) का उसके घर में आना जाना लगा रहता था।
![]() |
| अच्छा सीला दिया तूने मेरे प्यार कर |
सिटी एसपी आयुष सिंह ने बताया
एसपी सिटी आयुष ने बताया कि इन्होने मर्डर कि प्लानिंग गूगल और यूट्यब से देखा के कि थी जिस डॉक्टर से मुस्कान ने डिप्रेशन का बता कर पर्च बनवाया था और गोलियां लिखवाई थी। उस डॉक्टर के बयान भी दर्ज किया गया । जिसमें डॉक्टर ने नीद कि गोली या अन्य कोई नशीली दवाई देने की बात से इंकार किया।
आरोपियो ने घंटाघर से ड्रम लिया था और सौरभ को मार कर उसके टुकडे़ टुकड़े कर के ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट भरा दिया था जिसके सौरभ का पता न चल सके।
मोबाइल बतायेगा पूरी कहानी
सोहेल और मुस्कान स्नैपचैट नामक एप के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहा करते थे। इस एप से उन्होने सारे चैट डिलीट कर दिये थे जिससे ये अपना गुनाह छुपा सके। पुलिस से बात करने पर पता चला कि मृतक और दोनों आरोपियों के मोबाइल डाटा रिकवरी के लिये भेजें जायेगें
तंत्र मंत्र की शंक
तंत्र-मंत्र की शंक इस मामले को और उलझा देती है। पुलिस रिपोर्ट में पता चला की साेहेल अपनी मारी हुई मॉं से बात करता था। और हत्या के बाद सौरभ का सर और दोनों हाथ काटकर ले जाना चाहता था यह तक कि सोहेल ओर मुस्कान दोनो मिलकर शराब भी पिते थे मुस्कान कि मॉं ने कई बार मुस्कान को समझाया पर वह नही मानी।
लेखक - अमन कुमार तोमर
.png)
