Bangladesh Violence:- बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ दिन व दिन भारत में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह हमारे देश में बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन बढ़ता हो रहा है। ये प्रदर्शन जब से आक्रोश का रूप ले लिया। जब से इस्कॉन के पूर्व सदस्य स्वामी चिन्मय दास जी को बिना वजह गिरफ्तार कर लिया गया।
देश में निरंतर प्रदर्शन जारी है ( Bangladesh Violence)
हिंदुओ में हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के जवाहर चौक स्थान पर कल दिनांक 4-12-24 को प्रदर्शन रखा गया है। ये प्रदर्शन बजरंग दल व अन्य हिंदु संगठगनों के द्वारा आयोजित किया गया है।
इस प्रदर्शन में काफी भारी मात्रा में प्रदर्शनकारियों के आने की आशंका है। प्रदर्शन के उपरांत जिला कलेक्टर महोदय और मुख्यमंत्री मोहन यादव को बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर हमले के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जायेगा।
( Bangladesh Violence) आज व कल देश के कई हिस्सों में बंद का ऐलान
आज हिंदुओं में हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भी बाजार बंद का भी ऐलान किया गया है सीहोर जिले के अलावा देश केअन्य हिस्सों में आज व कल बाजार बंद का ऐलान किया गया है।
बांग्लादेशी हिंदुओं में पूर्व में भी काफी हमले होते आ रहे है। पर इन अत्याचारों ने भीषण रूप तब ले लिया जब से बांग्लादेश में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री यूनुस की सरकार आई है।
Bangladesh Violence. Save Bangladeshi Hindus. बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा।पूर्व में भी होते आये हमले
ये पहली बार नहीं जब हिंदु व अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ हो बांग्लादेश सहित, पाकिस्तान, आफगानिस्तान व अन्य मुस्लिम देशों में हिंदुओं पर निरंतर हमले बढ़ रहे हैं ।
इसके अलावा जिन देशों में खालिस्तानी आतंकी शरण लेकर बैठे है वहा भी हिंदुओं का ऐसा ही हाल है। पर भारत सरकार इस मुद्दें पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है।
''मे इस लेख के माध्यम से भारत सरकार से आग्रह करता हूँ कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सजग हो क्योंकि इस देश की नींव हिंदुओं से है। हम इस देश के नागरिक न की शारणार्थी।''
.png)
_11zon.jpeg)