उत्तरप्रदेश के बदांंयू में बहुत ही हृदयविदारक घटना सामने आई जिसमें सैलून चलाने वाले मुस्लिम युवक जावेद और साजिद ने घर के अंदर घुसकर दो मासूम बच्चों की गलत रेत कर हत्या कर दी और वहीं तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक आरोपी सजीद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कलोनी में सैलून चलाता था उसने अपनी पत्नी के प्रसव के लिये बच्चों की मॉं संगीता से पॉच हजार रूपये उधार मांगे।
इस दौरान संगीता ने आरोपी सजीद को चाय पिलाई और घर के अंदर बैठाया। वहीं दूसरा आरोपी जावेद बाहर बैठ गया।
चाय पीते-पीते साजिद मकान की तीसरी मंजिल पर गया और चाकू और उस्तरा निकल कर दोनों बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें उसने बच्चों के पेट और गले पर कई वार किये और दोनों बच्चों का गला कटा दिया और वहीं दूसरा आरोपी जावेद ने कुल्हाड़ी से बच्चों पर प्रहार किया।
करीब 20 मिनट बाद तीसरा बेटा पीयूष ऊपर पहुंचा तो वहां दोनो भाईयो के शव देखकर चीख पड़ा अरोपी ने दो बच्चों के हत्या करने के बाद तीसरे बच्चें पीयूष कि और हमला करने के लिये भगे जहां लोगों ने पीयूष को बचा लिया।
साजिद ने पुलिस पर किया हमला
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक साजिद और जावेद के हमले में 7 साल के बेटे आहान और 13 वर्षीय आयुष की मौके में मौत हो गई वहीं 6 वर्ष का पीयूष घायल हो गया जिसमें पीयूष का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बच्चो कि हत्या करने के बाद आरोपी साजिद भगाने कि कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने उसको को पकड़ने कि कोशिश कि तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया और गोली चली दी जिसमें थाना सिविल के थाना प्रभारी को गोली लगी और वहां घायल हो गये। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुये एक आरोपी सजीद को मार गिराया।
बच्चों को खून मे रंगा देखा दौड़ी पड़ी मॉं और दीदी
दो मासूम बच्चों की हत्या के बात जिसने भी सुनी वहां बाबा कलौनी कि तरफ दौड़ पड़ा। जब पुलिस घटना के बाद दोनों बच्चों के शव को घर से बाहर निकला रही थी तो मॉं और दादी भी बिलखती हुई पीछे-पीछे दौड़ी पड़ी ये देखकर रास्ते में खड़े लोगों के ऑंख से आंंसू बहने लगे।
तीनो बच्चें आरोपियों को अंकल कहें के पुकराते थे। परिवार वालों ने कभी भी नहीं सोचा था कि आरोपी दोनों बच्चों के साथ ऐसा करेंगे।
आस-पास के लोगों ने बताया कि तंत्र -मंत्र के कारण कि गई हत्या
आस-पास के रहवासियों ने बताया कि पूर्व में साजिद के दो नवजात बच्चों कि मृत्यु हो गई थी तीसरा बच्चा जीवित रहें इसलिये साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और मासूमों कि हत्या कर दी।
लोगोंं ने बताया कि उसके मुँह पर खून के लोथड़े लगे होने के कारण खून पीना का अंदेशा भी जताया गया वहीं पुलिस इस बात से साफ-साफ इंकार कर रही है।
हत्या के मकसद की जांच जारी है।
हत्या के बाद शहर में बवाल की स्थिति को देखते हुये आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह और पुलिस कमिशनर मौके में पहुंचे और दोनों अधिकारियों ने डी.एम और एस.पी से पूरे मामले की जानकारी ली।
वहीं बदांयू के डी.एम श्री मनोज कुमार जी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक आरोपी ने दो बच्चों कि घर में घुसकर हत्या कर दी।
लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था को बनाये रखें बच्चों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया हैं हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
.png)
