आज कल देश में हर जगह गौ हत्या और तस्करी कि घटना देखने को रोजाना मिलती है इससे हमारा मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है अभी कुछ दिन पहले सागर हाइवे में लावारिस हालत में खड़े ट्रक पर लगभग 50 से अधिक गायें मिली थी।
और इन गायों से भरे ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लेकर गायों को गौशाला में पहुंचा दिया था ।
और अब भोपाल के नजदीक मण्डीदीप और औब्दुल्लागंज हाइवे के बीच गौ तस्करी का मामला देखने में आया जिसमें एक गौ वंश से भरा ट्रक मिला जिसमें 23 गाय जिंदा और 1 मृत्य अवस्था में मिली।
इस मामले में बजरंग दल के सदस्य श्री भूपेन्द्र गुर्जर, अरविंद खरे, गोली मालवीय, मुकेश कीर और सोनू मीना ने तत्परता दिखाते हुये तुरंत कार्यवाही कि और गायों को बचाया व तुरंत अपने नजदीकी थाने में इस घटना कि सूचना दी ।
जिस पर औब्दुल्लागंज पुलिस ने तत्परता दिखते हुये ट्रक को जब्त कर लिया।
गौ-रक्षा परमो धर्म। भोपाल गौ तस्करी केस। Gou Hatya News in Hindi
इस विषय में बजरंगदल जिला संयोजक नीरज प्रजापति ने बताया कि भोपाल में दिन-प्रतिदिन गौ तस्करी कि घटनायें बढ़ती जा रही है और इन घटनाओं में प्रशासन द्व्रारा कड़ी कार्यवाही कि आवश्यकता है।
अभी कुछ दिन पहले भी अयोध्या नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गौवंश से भरा ट्रक जब्त किया था जिसमें 48 मवेशी रस्सी से बंधे हुये थे मवेशियों को ठूस-ठूस के ट्रक में भरा गया था।
जिन्हें जब्त कर हरिप्रिया गौशाला व महामृत्युजंय गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया था और मेडीकल परीक्षण भी कराया गया था।
पर देखने वाली बात यह है कि इस तरह कि घटना में देश निरंतर बढ़ रही पर इस विषय में सरकार क्या कड़ा कदम उठा रही है क्योंकि कई बार गौ तस्करी करने वाला व्यक्ति एक धर्म विशेष या किसी विशेष समुदाय का ही होता है पर इस विषय को लेकर समस्त मीडिया कर्मी, तथाकथित पत्रकार हमेशा ही मौन अवस्था में देखने को मिलते है।
.png)
