Tecno Phantom Ultimate

0

 Tecno Phantom Ultimate: मोबाइल फोन कि दुनिया में एक ऐसा फोन लांच किया गया है जिसको शायद ही कभी किसी ने देखा हो या सुना हो।

जी हां आप सही समझें हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom Ultimate कि Tecno ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2024 में स्‍ट्रेचबल डिस्‍पले वाला फोन लांच किया हैं जो सिर्फ 1.3 सेकेंड में मोबाइल से बदलकर 7.11 इंंच लंबा टेबलेट बन जाता है। यह इनोवेशन ऐसा है कि जिसने पूरे मोबाइल वर्ल्‍ड को हिला कर रख दिया है इस फोन को बड़े डिस्‍पले डिवाइस कि तरह भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है हम आपको बता दें कि Tecno पहली ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने रोलेबल डिस्‍पले वाल फोन लांच किया हैं इससे पहले LG और OPPO ने भी इस तरह के फोन लांच कर चुके हैं।

इस मोबाइल फोन पर गेमिंग, वीडियों का खूब आनंद लिया जा सकता है।

बटन दबाते ही साइज बदल लेता हैं Tecno Phantom Ultimate  

इस फोन में 6.5 इंच का डिस्‍पले दिया गया है जो एक बटन प्रेस करते ही साइड से खुलकर टेबलेट जैसा बड़ा हो जाता है, इस फोन कि डिस्‍पले साइज 0.71 इंच तक बढ़ जाती है ।

 Tecno ने Tecno Phantom Ultimate  के अलावा मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में Povo 6 Pro गेमिंग स्‍मार्टफोन और Camon 30 फ्लैगशिप 30 जैसे स्‍मार्टफोन भी पेश कि ये फोन जल्‍द ही भारत समेत दुनिया के कई देशों के बाजार में उपलब्‍ध हो जायेंगे। 

                               Tecno Phantom Ultimate 

क्‍या खास है Tecno Phantom Ultimate में

  • Tecno Phantom Ultimate में 144 हर्टज तक का डिस्‍पले रेट देखने को मिल जाता है।
  • इस फोन के अगर हम कैमरे कि बात करें तो इसमें 64 मेगा पिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मैगा पिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिल जाता है।
  • फोन में USB सी टाइप का चार्जर देखने को मिलता हैं वहीं हम इसकी बैटरी कैपेसिटी कि बात करें तो इमसें 8000 एमएच कि बैटरी देखने को मिल जाती है और इसके अतिरिक्‍त इस मोबाइल फोन में फास्‍ट चार्जिंग, फिगरप्रिंट सेंसार आदि फीचर्स देखने को मिलते है।
  • इस फोन कि डिस्‍पले 1.6 सेकेंड में 0.71 इंच बढ़ जाती हैं।
  • Tecno Concept फोन में दो तरफा रोलेबल स्‍क्रीन दी  गई  है।
  • Tecno Phantom Ultimate फोन में 2,296 x 1,596 का पिक्‍सल  रिज्‍यूलेशन और 388 पीपीआई कि पिक्‍सेल डेंसिटी दी है इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 का कलर गमट का सपोर्ट भी दिया गया हैं।
  • इन फिचर्स के अलावा अभी Tecno ने इस  फोन के अन्‍य कोई फिचर्स के बारे में नहीं बताया हैं, हां इस बात का आकलन जरूर लगा सकते हैं कि इस फोन कि शुरूआती कीमत 50,000 रू तक रखी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top