अब एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा। ab atm card se niklega pf ka paisa.

0

अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी EPFO की राशि कटती है, तो आपके लिये सरकार ने एक नई योजना की पेशकश कि है जिसको EPFO 3.0 का नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत EPFO खाताधारियों को कई नई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। ये स्‍कीम जल्‍द ही प्रारंभ होगी इस योजना को माह मई-जून 2025 में प्रारंभ करने की उम्‍मीद है, इस योजना के अंतर्गत EPFOप्रक्रिया को सरल और तेज बनाने पर ध्‍यान दिया जा रहा है। 

अब ATM कार्ड से निकलेगा EPFO का पैसा 

PF खाताधारी को अपने PF राशि निकलने के लिये आनलाईन आवेदन करना पड़ता था। आवेदन करने के बाद काफी समय का इंतजार भी करना पड़ता था जिसके बाद सत्‍यापन के बाद उसकी PF राशि PF खाताधारी के खातें में हस्‍तांरित कर दी जाती थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया में तीव्रता लाने के लिये कर्मचारी भविष्‍य निधि आयोग बैंकों की तर्ज पर एक एटीएम कार्ड की तरह विशेष कार्ड जारी करने जा रही है। जिससे PF खाताधारी अपने खाते से PF का पैसा निकल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने EPFO 3.0 की स्‍कीम के बारे में बताया कि PF के दावा कि प्रक्रिया पूर्णत: संपन्‍न होने के बाद PF खाताधारी एटीएम एकाउंट की तरह अपने खाते PF की राशि निकल सकेंगे।

Ab Atm card se niklega pf ka paisa
अब ATM कार्ड से निकलेगा PF का पैसा/ Ab Atm card se niklega pf ka paisa.

कर्मचारी अपनी बचत के हिसाब से अपने PF खाते में कर सकेंगे निवेश।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक EPFO 3.0 स्‍कीम में कर्मचारी द्वारा किये जाने वाले 12 प्रतिशत के लिमिट को खत्‍म कर सकती है। जी हां एक विकल्‍प ये भी देखने को मिल सकता है कि कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार बचत राशि जमा कर सकता है। हालांकि कंंपनी द्वारा जमा करने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। आपको बता दें कि अभी तक पीएफ खाते में जमा की गई राशि में 12 प्रतिशत कंपनी व 12 प्रतिशत कंर्मचारी के हिस्‍से से कटौती की जाती थी जिसमें राशि का 8.33 प्रतिशत पेंशन खाते में व 3.37 प्रतिशत राशि कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा  जाती थी। और कंपनी द्वारा पूर्णत: 12 प्रतिशत राशि बिना कोई कटौती के यथावत जमा कर दी जाती थी।

कर्मचारी भविष्‍य निधि पीएफ पोर्टल को बेहतर बनाने के लिये जोर दे रहा।

हम बता दें कि अगर किसी भी सरकारी पोर्टल की बात कि जायें, तो सबसे बकवास पोर्टल में EPFO पोर्टल की गणना की जाती है। जी हां आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि इतना बड़ा विभाग और इतना घटिया पोर्टल पर अब कर्मचारी भविष्‍य निधि आयोग इस पोर्टल में सुधार के लिये काफी कोशिश कर रहा है। आयोग की सचिव सुमिता डावरा से बात करने में पता चला कि अब EPFO पोर्टल को इस तरह अपडेट किया जा रहा कि ज्‍यादा सर्व डाउन की परेशानी नहीं आयेगा।और जल्‍द से जल्‍द कर्मचारी द्वारा किये PF संबंधित दावाओं का निराकरण किया जायेगा।

वर्तमान में क्‍या है EPFO के नियम

  • EPFO के नियम के बात कि जाये तो इसमें कर्मचारी नौकरी में रहते हुये पीएफ की पूर्ण राशि कि निकासी नहीं कर सकते।
  • अगर कोई व्‍यक्ति एक माह या उससे अधिक समय से बेरोजगार है तो PF राशि का 75 प्रतिशत निकाल सकता है।
  • और अगर व्‍यक्ति दो माह या उससे अधिक समय से बेरोजगार है, तो PF खाते कि सम्‍पूर्ण राशि को निकाल सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top