अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी EPFO की राशि कटती है, तो आपके लिये सरकार ने एक नई योजना की पेशकश कि है जिसको EPFO 3.0 का नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत EPFO खाताधारियों को कई नई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। ये स्कीम जल्द ही प्रारंभ होगी इस योजना को माह मई-जून 2025 में प्रारंभ करने की उम्मीद है, इस योजना के अंतर्गत EPFOप्रक्रिया को सरल और तेज बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
अब ATM कार्ड से निकलेगा EPFO का पैसा
PF खाताधारी को अपने PF राशि निकलने के लिये आनलाईन आवेदन करना पड़ता था। आवेदन करने के बाद काफी समय का इंतजार भी करना पड़ता था जिसके बाद सत्यापन के बाद उसकी PF राशि PF खाताधारी के खातें में हस्तांरित कर दी जाती थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया में तीव्रता लाने के लिये कर्मचारी भविष्य निधि आयोग बैंकों की तर्ज पर एक एटीएम कार्ड की तरह विशेष कार्ड जारी करने जा रही है। जिससे PF खाताधारी अपने खाते से PF का पैसा निकल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने EPFO 3.0 की स्कीम के बारे में बताया कि PF के दावा कि प्रक्रिया पूर्णत: संपन्न होने के बाद PF खाताधारी एटीएम एकाउंट की तरह अपने खाते PF की राशि निकल सकेंगे।
![]() |
| अब ATM कार्ड से निकलेगा PF का पैसा/ Ab Atm card se niklega pf ka paisa. |
कर्मचारी अपनी बचत के हिसाब से अपने PF खाते में कर सकेंगे निवेश।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक EPFO 3.0 स्कीम में कर्मचारी द्वारा किये जाने वाले 12 प्रतिशत के लिमिट को खत्म कर सकती है। जी हां एक विकल्प ये भी देखने को मिल सकता है कि कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार बचत राशि जमा कर सकता है। हालांकि कंंपनी द्वारा जमा करने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। आपको बता दें कि अभी तक पीएफ खाते में जमा की गई राशि में 12 प्रतिशत कंपनी व 12 प्रतिशत कंर्मचारी के हिस्से से कटौती की जाती थी जिसमें राशि का 8.33 प्रतिशत पेंशन खाते में व 3.37 प्रतिशत राशि कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा जाती थी। और कंपनी द्वारा पूर्णत: 12 प्रतिशत राशि बिना कोई कटौती के यथावत जमा कर दी जाती थी।
.png)
