Whatsapp news update in 2024 news in hindi. Whatsapp न्‍यूज हिंदी में बताइये।

0

आज के सोशल मीडिया के युग में तरह-तरह के मोबाइल एप्‍लीकेशन है जिनका उपयोग हम वापसी संवाद करने या फिर किसी पोस्‍ट के माध्‍यम से अपने दिल कि बात करने के लिये इस्‍तेमाल करते हैं आज का जमाना ऐसा है कि अगर किसी व्‍यक्ति कि किसी से लड़ाई हो जाये तो वहां ताना भी स्‍ट्टेस लगा के मारता है। 

वर्तमान में कई मोबाइल एप्‍लीकेशन ऐसी है कि जिनका उपयोग हम दिन में प्रतिदिन करते हैं और  घंटो व्‍यतीत करते हैं जैसे - Facebook, Whatsapp, Twitter (X), Instagram इत्‍यादि

पर इन मोबाइल एप्‍लीकेशन के इस्‍तेमाल के साथ-साथ कई प्रकार की भ्रामक और झूठी जानकारी भी वायरल होती है जिनको हम सच्‍चा मान लेते हैं और काफी लोगों को शेयर भी कर देते हैं।

इस तरह की एक झूठी जानकरी Whatsapp को लेकर सामने आई है जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है।

जिसमें Whatsapp और फोन संचार के नये नियमों की बात कि जा रही है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

तो आइये जानते हैं किन झूठे नियमों का हवाला देकर यह अफवाहा फैलाई जा रही है।

सबसे पहले हम इसके शीर्षक की बात करें तो शीर्षक ऐसा है कि जो किसी भी व्‍यक्ति को एक न एक बार पढ़ने हेतु मजबूर कर ही देता है तो जानते हैं कि क्‍या-क्‍या झूठे  जानकारी इस मैसेज के  माध्‍यम से फैलाई जा रही है।

कल से लागू होंगे Whatsapp और फोन कॉल के नए संचार नियम । 

  1. सोशल मीडिया के माध्‍यम से बताया जा रहा है कि आज से सभी कॉल रिकाॅडिंंग होगी। 
  2. सभी कॉल रिकॉडिंग सेवा हो जाएंगी।
  3. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से  जुड़ेंगे।
  4. राजनीति या समसामयिक मामलों आदि पर सरकार या प्रधानमंत्री के समक्ष आपकी कोई भी पोस्‍ट या वीडियो न भेजें। 
  5. वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
  6. पुलिस जारी करेगी नोटिस इसके  बाद.......साइबर क्राइम  इसके बाद की कार्रवाइ बेहद गंभीर है।
  7. कृप्‍या आप सभी Group सदस्‍य, एडमिन..... इस मामले में विचार करें इत्‍यादि।  

समूहो को अधिक जागरूक एवं सतर्क रहना चाहिए।

कल से लागू होंगे Whatsapp और फोन कॉल के नए संचार नियम ।

        कल से लागू होंगे Whatsapp और फोन कॉल के नए संचार नियम । 

    Whatsapp Group सदस्‍यों के लिए महत्‍वपूर्ण जानकारी:-

    जानकारी Whatsapp पर

    • संदेश भेजा गया
    • संदेश प्राप्‍त किया
    • दो नीले - संदेश पढ़ें
    • तीन नीले - सरकार को संदेश 
    • दो नीले और एक लाल - सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
    • एक नीला और दो लाल - सरकार आपकी जानकरी सत्‍यापित कर रही है।

    • तीन लाल- सरकार ने आपके खिलाफ कार्यवाही शुरू  कर दी है और आपके जल्‍दी ही अदालत का समन मिलेगा।
    एक जिम्‍मेदार नागरिक बनें और अपने दोस्‍तों के साथ साझा करें.....

    महत्‍वपूर्ण है कि जल्‍द से  जल्‍द अपने Group में भेजें ।  

    इस तरह का झूठा मैसेज फैला कर लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं और कई बार लोग जानकारी के अभाव में इस तरह के मैसेज को शेयर कर देते हैं।

    निष्‍कर्ष :- इस पोस्‍ट एक मात्रा उद्देश्‍य आपको अफवाहों के खिलाफ जागरूक करना था। ताकि आप इस पोस्‍ट के माध्‍यम से जागरूक हो और अन्‍य दाेस्‍तों और रिश्‍तेदारों को जागरूक करें। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    To Top