साहिल वर्मा कहां गायब हो गये ?
एक सप्ताह पहले जम्मू घो मन्हासा के रहने वाले 19 वर्षीय नौसना कर्मी साहिल वर्मा भारतीय नौ सेना के जहाज से अचानक गायब हो गये ।
सितंबर 2022 में साहिल ने भारतीय नौसेना को ज्वाइंन किया था माता-पिता ने बताया कि 25 फरवरी को उनकी साहिल से आखिरी बार बात हुई थी।
परिवार के मुताबिक 29 फरवरी के दिन भारतीय नौसेना जहाज के कैप्टन ने साहिल के गायब होने कि खबर परिवार को बताई ।
उन्होंने ने बताया कि नौसेना अधिकारियों द्वारा जहाज मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया पर वह कहीं भी कोई कूदता हुआ नहीं दिखा अचानक साहिल के जहाज से गायब होने कि इस घटना ने पूर देश को सोच में डाला दिया कि साहिल गया तो गया कहां?
नौ सेना ने साहिल कि तलाशी अभियान के साथ-साथ नौसना बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को इस मामले कि जांच के आदेश दिये है।
साहिल के लापता होने के दो दिन बाद परिवार को दी गई जानकारी
Sahil Verma Missing News in Hindi
परिजनों ने बात करने में बताया कि नौसेना ने बेटे साहिल के बारे में आधी-अधूरी जानकारी दी।
परिवार ने बताया कि साहिल के लापता होने के 2 दिन बात इस बात कि जानकारी परिवार को दी गई ।
माता-पिता ने बताया कि 2 दिन पहले उनकी साहिल से अखिरी बात बात हुई थी वह बिल्कुल ठीक था उस के बाद वह कहां गया, कैसे गायब हुआ इस बात कि कोई जानकारी नही दी साहिल के माता-पिता ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहां कि उनसे कुछ बातें छुपाई जा रही है।
हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले कि गहनता से जांच करें और मामला सीबीआई को सौंप जाये।
साहिल के माता- पिता ने कहां कि उस जहाज में लगभग 400 लोग मौजूद थे इन सब मे सिर्फ हमारा बेटा ही लापता हुआ हमारी मांगे सिर्फ यहीं है कि हमारे बेटा सुरक्षित वापस लौट आए।
साहिल के मामा गौतम ने कहां कि '' हमने सुना है कि जहाज रवाना होने से पहले एक दिन के लिये बेस में लौटा था'' उन्होंने कहां कि जब जहाज वापस लौटा था तो ये कैसे हो सकता है की साहिल जहाज से लापता हो जाये।
और घटना के 24 घंटे कि भीतर साहिल के गायब होने कि सूचना परिवार को क्यों नहीं दी गई?
नेवी कमाडंड ने किया ट्ववीट
मुंबई हेड क्वॉटर के वेस्टर्न नेवी कमांड ने एक्स में लिखा कि '' इस विषय में हाई लेवल बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को जांच के आदेश दे दिये गये है यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमें 27 फरवरी के दिन भारतीय नौसेना के जवान कि सीमेन-।। में तैनाती के दौरान उनके लापता होने कि सूचना मिली।
नौसेना ने तुरंत जहांजों और विमानों के साथ एक बड़े पैमाने में खोज अभियान शुरू किया है जो अभी जारी है।''
.png)
