Kisan Andolan news in hindi। Kisan Andolan ke kya karan the.

0

इस बार के Kisan Andolan ने काफी गरमी का माहौल पैदा कर दिया है। किसानोंं ने ऋण माफी सहित एमएसपी संबंधित कई मांगे रखी है। और आज के दिन मतलब 16 फरवरी 2024 को भारत बंद का आहृान किया है। यह आव्हान तब किया गया जब पंजाब से मार्च कर रहे किसानों ने अंबाला के पास से लेकर हरियाणा तक  की सड़को पर जाम की स्थिति उत्‍पन्‍न कर दी है। भारत बंद का ऐलान किसानों के द्वारा केंद्र सरकार के ऊपर अपनी मांगों के लिये दबाव  डालने के लिये किया गया है। वही इस और संयुक्‍त किसान मोर्चा संगठन ने इस और कड़ा रूख अपनाते हुये समान विचारधारा रखने वाले  समस्‍त किसानों के एकत्रित होने और भारत बंद करवाने का आग्रह किया है। भारत बंद के तहत विरोध प्रदर्शन का समय  सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक निर्धारित किया है। इस बार किसान इस Kisan Andolan में पूरी तैयार के साथ आयें है जिसमें पर्याप्‍त मात्रा में राशन सहित अन्‍य  मूलभूत आवश्‍यकता वाली  सामग्री एकत्रित करके लायें है।    

इस Kisan Andolan के कारण क्‍या-क्‍या प्रभावित रहेगा?

अगर हम इस Kisan Andolan के प्रभाव की बात करें तो इसका प्रभाव परिवहन, मनरेगा, निजी कार्यालय, ग्रामीण दुकानें , ग्रामीण औधौगिक सेक्‍टर आदि पर पड़ेगा। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत बंद के दौरान एमरजेंसी सेवाएं एम्‍बुलेंस, मेडीकल स्‍टोस, प‍रीक्षा देने वालें छात्र-छात्राएंं, विवाह संबंधित आयोजन आदि भी प्रभावित होंगे ।

Kisan Andolan    Kisan Andolan की तस्‍वीर

आखिर बार-बार क्‍यों हो रहा है Kisan Andolan ?

1.     इस Kisan Andolan कि सबसे प्रमुख वजह  न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) के लिये निर्धारित कानून बनाना है।

2.     किसानोंं द्वारा स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करना।

3.     इस Kisan Andolan में किसान कृषि ऋण माफ करने की मांग कर रहे है।

4.     किसान लखीमरपुर हिंसा पीडि़त किसानों को न्‍याय दिलाने की मांग कर रहे है। 

5.     भारत को WTO से बाहर किया जाये।

6.      कृषि उत्‍पाद, मांस, दूध अन्‍य वस्‍तुओं के आयात शुल्‍क को कम किया जाये।

7.      58 साल से अधिक कृषि मजदूरों के लिये 10,000 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंशन स्‍कीम लागू कि जाये।

8.      प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार किया जाये और सरकार स्‍वंंय बीमा प्रीमियम का भुगतान करें।

9‌.       कीटनाशक, उर्वरक, बीज आदि की गुणवत्‍ता में सुधार किया जाये।

इस Kisan Andolan में प‍ुलिस प्रशासन ने दिल्‍ली बार्डर के घेराव को  रोकने के लिये सिंधु बार्डर पर कटीले तार वह सीमेंट के बेरीकेड लगा दिये है। इसके साथ-साथ बड़ी मात्रा में दिल्‍ली पुलिस के जवान भी  तैनात है। और ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कि जा रही है।  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top