Trading View , Nifity Trading View , ट्रेडिंग ब्यू क्या है?
हम किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग मार्केट की बात करें चाहे वो स्टॉक मार्केट हो या फिर फॉरेक्स या फिर बिटकॉइन और Trading view का नाम न आये ऐसा हो ही न सकता ।
जी हांं हम बात करें है Trading view कि अगर आप किसी भी प्रकार से मार्केट में Trading कर रहें तो कभी न कभी इस ऑनलाइन टूल का नाम सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो इसके लिये हम हैं।
तो चालिए इस टूल को थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
Trading view क्या है?
Trading view एक वित्तीय प्लेटफार्म है जो विभन्नि वित्तीय बाजारों के लिए चॉर्टिग, इंडीकेटर्स, टेक्नीकिल एनालीसेस आदि के माध्यम से वित्तीय एनालीसिस करने के लिये तैयार किया गया है। जहां व्यापारी किसी भी ट्रेड के संबंध में जानकारी हासिल कर सकता है। और एनालीसिस के आधार पर ट्रेड की दिशा का पता लगा सकता है।
Trading View
Trading view में हमें कौन- कौन से Trading टूल्स उपलब्ध होते हैं।
Trading view हमें एनालीसिस करने के लिये कई तरह के वित्तीय टूल प्रदान करता है। जैसे Support & Resistance, RSI, Moving Average, Momentum, Fibonacci. Trend Line और भी हजार प्रकार के टूल जिसके माध्यम से हम किसी भी ट्रेड की वित्तीय जानकारी ले सकते हैं। और उसके आधार पर क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
Trading view में एकाउंट कैसे बनाये और इसमें एकाउंट बनाने के लिये किन-किन चीजों की आवश्यकता है?
अगर हम Trading view में एकाउंट बनाने की बात करें तो इसमें एकाउंट बनाना काफी आसान है इसके लिये सिर्फ आपको मेल आईडी की आवश्यकता है। इसमें एकाउंट बनाने के लिये आप गूगल में या फिर प्ले स्टोर में Trading view को सर्च करायी और इसे ओपन कराइये या फिर मोबाइल फोन में इंस्ट्राल कराइये फिर आपको Trading view में साइन इन का ऑपशन दिखेगी इसमें अपनी मेल आईडी रजिस्टर्ड कराइये , रजिस्टर्ड करते ही आपका एकाउंंट Trading view में तैयार हो जायेगा।
तैयार होने के बाद इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार भाषा, थीम, वॉच लिस्ट, चार्ट आदि कि सेटिंंग कर लिजिए ।
Trading view में न्यूज
Trading view आपको मार्केट से संबंधित तरह-तरह कि न्यूज उपलब्ध करवाता है। जिससे ट्रेडर को मार्केट में होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिल सकें और जिसके आधार पर यूजर विवेकपूर्ण निर्णय ले सके और ट्रेड कर सकें।
Trading view में पैपर ट्रेडिंग कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति नया -नया बाजार में आया है और उसको बाजार संबंधित बिल्कुल जानकारी नहीं है तो वहा Trading view में बाजार संबंधित प्रेक्टीस कर सकता है। और ट्रेडिंग सीख सकता है। Trading view फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है।
हां पर इसके फ्री वर्जन में कुछ सीमितता हैं पर ट्रेडिंग सीखने के लिये पर्याप्त टूल भी उपलब्ध है।
Trading view का उपयोग किस टूल के साथ करें ?
अधिकांश नये ट्रेडर के मन में एक ख्याल जरूर आता है कि हम Trading view का उपयोग किस टूल के साथ करें पर हम बता दें Trading view उपयोग हम किसी भी ट्रेडिंग टूल के साथ किया जा सकता हैं क्योंकि यहा टूल सभी प्रकार के टूल के साथ-साथ सहज रूप से काम करता हैं।
Trading view टूल फॉरेक्स, बिटकॉइन, स्टॉक आदि मार्केट के साथ-साथ बराबर वर्क करता हैं इस टूल में हम किसी भी Trading बाजार की रियल टाइम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमनें क्या सीखा ?
इस पोस्ट के माध्यम से हमनें यह सीखा कि Trading view किसी भी आनलाइन Trading बाजार के लिये कितना उपयोगी हैं। और यह सभी प्रकार के Trading टूल्स के साथ बहुत ही अच्छे से वर्क करता है। और बाजार संबंधित रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराता है।
यह टुल फ्री और पेड दोनों रूप में उपलब्ध है।
.png)